रविवार, 13 दिसंबर 2009

भोजपुरी के जुबली स्टार : दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ

(इण्डिया टुडे के 11 नबम्बर 2009 अंक में यू0पी0- उत्तराखण्ड के कुछ ऐसे विलक्षण परन्तु अनचीन्ही शख्सियतों के बारे में चर्चा है जिन्होने जीवन के विविध क्षेत्रों में परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बूते कुछ अलग कार्य किया है। इनमें से कुछ एक नाम यदुवंश से हैं, इन सभी को यदुकुल की तरफ से बधाई)--
चार साल में वे 50 लाख रू. की प्राइज वाले जुबली स्टार हैं. उनकी अब तक रिलीज 22 फिल्मों में से 2 गोल्डन जुबली, 4 सिल्वर जुबली, 13 सुपर हिट, 2 औसत और मात्र एक फ्लॉप रहीं. बचपन से फिल्मों के दीवानें दिनेश लाल यादव रात को तीन किमी दूर बीडियो पर फिल्म देखने जाते थे, कुछ साल गायकी में संघर्ष करने के बाद 2003 में टी सीरीज के 'निरहुआ सटल रहे' ने उन्हें लोकप्रियता की बुलदिंयों पर पहुंचा दिया और ’निरहुआ’ उनके नाम के साथ चिपक गया. 2005 में फिल्म 'हमका अहइसा वइसा न समझा' में उन्हें बतौर हीरो मौका मिला और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

सफलता का गुरः ईमानदारी और कड़ी मेहनत.
सबसे बड़ी बाधाः बेईमानी और धोखाधड़ी करने वालो पर गुस्सा फूट पड़ता है.
सबसे बड़ी ताकतः परिवार और प्रशंसकों का उनमें भरोसा, जिसने हमेशा हौसला बनाए रखा.
जिंदगी का सबसे अहम क्षणः 2007 में जब उन्होने माँ के लिए गाँव के पुराने मकान को महल-सा बनवाया तो उनकी ऑंखें छलक आई.

9 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

दिनेश लाल की फ़िल्में तो मुझे बहुत पसंद हैं.

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

अब तक रिलीज 22 फिल्मों में से 2 गोल्डन जुबली, 4 सिल्वर जुबली, 13 सुपर हिट, 2 औसत और मात्र एक फ्लॉप रहीं....Thats great achievment...congts.

KK Yadav ने कहा…

अब तो निरहुआ की चर्चा विदेशों में भी खूब होने लगी है. भोजपुरी अपना रंग जमा रही है.

Shyama ने कहा…

हमहू निरहुआ का फिल्म देखले बातिन, बड़ा मजेदार अभिनय करेला भाई.

चण्डीदत्त शुक्ल-8824696345 ने कहा…

samaaj ki chinta achchi hai aur us par chintan bhi.

सुरेश यादव ने कहा…

मेरी हार्दिक शुभ कामनाएं.बधाई.m-09818032913

महेंद्र प्रजापति ने कहा…

Dinesh yadav Ji,Namskar,Mujhe is bat ka hamesha dukh raha hai ki hameari bhojpuri filmo ko Award ke liye kyun nahi shamil kiya jata,karan hai ki ham manoranjan tak simit ho gaye hai,kuch aise vishay bhi ane chahiye jo hamari mul samsayao pe ho aur vikas k liye ho.Maine kuch aisi filmo ki kahani taiyar ki hai jo hamare samaj aur sansriti ke liye achchha kar sake.ichchha hai ki Ek bar aapse milu agar aap samay de to.
Mahendra Prajapati
Sampadak- SAMSAMYIK SRIJAN,Kavi
Delhi vishvviddhyalay
-09871907081,08882719557

Unknown ने कहा…

दिनेश लाल यादव ''निरहुआ'' जी नमस्कार,
हम यू० पि० के कुशीनगर जिला से हु मेरा जन्म एक ब्राहमण कुल में हुआ है मेरी भि एक ख्वाइश है की मै भि एक एक्टर बनु लेकिन सायद यह भगवान को मंजूर नहीं मै जब भी आपके तस्वीर को देखता हु तो मुझमे कुछ करने का हौसला आ जाता है लेकीन कुछ देर बाद फिर शांत हो जाता है
लेकिन 'कहते है की वही होता है जो मंजूरे खुदा चाहता है
विवेक कुमार पाण्डेय
मो- 9839793298
मुझे पूरा आशा है की आपने कहते से एक बार जरुर बात करेंगे प्रणाम ,

Unknown ने कहा…

यादव जी नमस्कार,
हम यू० पि० के कुशीनगर जिला से हु मेरा जन्म एक ब्राहमण कुल में हुआ है मेरी भि एक ख्वाइश है की मै भि एक एक्टर बनु लेकिन सायद यह भगवान को मंजूर नहीं मै जब भी आपके तस्वीर को देखता हु तो मुझमे कुछ करने का हौसला आ जाता है लेकीन कुछ देर बाद फिर शांत हो जाता है
लेकिन 'कहते है की वही होता है जो मंजूरे खुदा चाहता है
विवेक कुमार पाण्डेय
मो- 9839793298
मुझे पूरा आशा है की आपने चहेते से एक बार जरुर बात करेंगे प्रणाम ,