शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011

भ्रष्टाचारियों को सबक सिखा रहा है एक नौकरशाह : संतोष यादव


उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के जिलाधिकारी संतोष यादव की गिनती ईमानदार अधिकारियों में होती है. आजकल वह भ्रष्टाचारियों को सबक सिखा रहे हैं. इस पर 'जनसत्ता' अख़बार में प्रस्तुत रिपोर्ट यहाँ साभार प्रस्तुत है. संतोष यादव जैसे युवा जज्बे वाले अधिकारियों की बदौलत ही समाज प्रगति कर पता है. संतोष यादव को इस जज्बे के लिए बधाइयाँ !!

3 टिप्‍पणियां:

डॉ. दलसिंगार यादव ने कहा…

ब्यूरोक्रेसी की सांठगांठ से ही कार्यालयों में और नेताओं को भ्रष्टाचार करने का मौका मिलता है। संतोष जी ने जिस मुहिम की शुरुआत की है उसमें बहुत कठिनाई है। परंतु कठिनाई की डर से राह छोड़ देना महान पुरुषों की निशानी नहीं है। संतोष जी, एक ईमानदार व्यक्ति से पूरा विभाग डरता है। आप तो ज़िला प्रमुख हैं। कुछ कर जाएं निरीह जनता के लिए। उन्हें हमारी शुभकामना। यदुकुल ऐसी विभूतियों से परिचय कराकर अच्छा काम कर रहा है। बधाई।

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

Santosh Uncle doing well...Congts.

virendra sharma ने कहा…

यदुकुल जी बधाई और आपका आभार ऐसी शख्शियत को आप सामने लाये .जो नजीर हैं इस दौर के लिए .