रविवार, 14 अप्रैल 2013

शरद यादव लगातार तीसरी बार जेडीयू अध्यक्ष बने


नई दिल्ली।। जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन शनिवार, 13 अप्रैल, 2013   को शरद यादव को लगातार तीसरी बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक घोषणा कर दी गई।

जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि शनिवार को बैठक के पहले दिन शरद यादव को लगातार तीसरी बार पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक घोषणा कर दी गई। पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले शरद यादव अकेले उम्मीदवार थे। जेडीयू के संविधान में पांच मार्च को संशोधन किया गया था जिसके जरिए शरद के तीसरी बार अध्यक्ष बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ। शरद यादव 2006 में जॉर्ज फर्नांडिस के स्थान पर पार्टी के अध्यक्ष बनाए गए थे।

त्यागी ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दूसरे दिन कल कुछ प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इन प्रस्तावों में राजनैतिक, विदेश नीति, कश्मीर के मुद्दे और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने से जुड़ा प्रस्ताव शामिल है।

3 टिप्‍पणियां:

Rajendra kumar ने कहा…

शरद यादव जी बधाइयाँ.आज ही आपके ब्लॉग के दर्शन हुए.यादव समाज की जय हो.

Shahroz ने कहा…

Congts to Sharad Ji.

R R RAKESH ने कहा…

Bihar me Lalu Prasad Yadav Jee ka bikalp banakar BJP ne sharad Yadav Jee kp pesh kiya hai.Sharad Jee ko badhai