सोमवार, 28 मार्च 2016

मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव भी अब सक्रिय राजनीति में, लखनऊ कैंट से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

मुलायम सिंह यादव के दूसरे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा बिष्ट यादव को लखनऊ कैंट से पार्टी का टिकट मिला है। अभी इस सीट पर कांग्रेस की सीनियर लीडर रीता बहुगुणा जोशी का कब्जा है। सपा आजतक इस सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई है। बता दें, अपर्णा मुलायम परिवार की ऐसी पहली सदस्य हैं जो परिवार के गढ़ से बाहर निकलकर चुनाव लड़ेंगी। लखनऊ से क्यों मिला टिकट...

- अपर्णा मूलत: लखनऊ की रहने वाली हैं। उनके पिता यहां के जाने-माने जर्नलिस्ट हैं।
- उनकी स्कूलिंग भी लखनऊ में हुई है।

- 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा कैंडिडेट सुरेश चौहान ने 13 फीसदी वोट के साथ चौथे नंबर पर थे। 
- इस सीट पर कांग्रेस को 30.76%, बीजेपी को 26%, बीएसपी को 18% वोट मिले थे। 
- इस सीट पर अब तक कांग्रेस 7 बार और बीजेपी 5 बार जीती है। 

सामजिक मुद्दों पर खुलकर विचार रखती हैं अपर्णा

- अपर्णा यादव सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखने के लिए जानी जाती हैं।
- निर्भया केस में र‍िहा हुए नाबालिग आरोपी पर उन्होंने कहा था कि आरोपी भले ही छूट गया हो, लेकिन उसे यूपी में घुसने नहीं दिया जाएगा।
- अपर्णा ने जुवेनाइल जस्टिस बिल पास कराने के लिए राज्यसभा का शुक्रिया अदा किया था।

मोदी की तारीफ कर चुकी हैं अपर्णा

- अपर्णा कई बार पार्टी लाइन से अलग जाकर भी अपने विचार रखती रही हैं।
- राजधानी में एक प्रोग्राम के दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि लोगों का भरोसा मोदी पर बहुत ज्यादा बढ़ा है।
- यही वजह है कि जब मोदी जी ने झाड़ू उठाई, तो पूरे देश में अभियान छिड़ गया।

म्यूजिक में भी है अपर्णा का इंटरेस्ट
- अपर्णा का म्यूजिक में भी काफी इंटरेस्ट है।
- सैफई मोहत्सव में भी हर साल उनका म्यूजिक प्रोग्राम होता है।
- इनमें वो कई बॉलीवुड सितारों के साथ स्टेज शेयर कर चुकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: