शनिवार, 27 फ़रवरी 2010

*** होली पर्व पर ढेरों शुभकामनायें ***

होली के रंगों से अंग-अंग रँगा जाये।
सद्भाव, शालीनता के हंगामे से
मन में उमंग भर जाये !!
*** होली पर्व पर ढेरों शुभकामनायें ***

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2010

राजेंद्र यादव की तूलिका के तेवर


अभी तक यदुकुल ब्लॉग पर आपने राजनेता-प्रशासक-साहित्यकार-कलाकार-अभिनेता-खिलाडी-जाबांजों के किस्से सुने, अब पहली बार इस ब्लॉग पर आपका परिचय एक कार्टूनिस्ट और एनिमेटर से कराते हैं। राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले युवा राजेंद्र यादव फ्री-लांसर के रूप में कार्टूनिस्ट और एनिमेटर की दुनिया को सँजोते हैं. उनकी तूलिका के तेवर और कैरिकेचर कार्टून का आनंद उठायेंगें तो खुद ही समझ में आ जायेगा की इस युवा व होनहार नौजवान को अभी बहुत ऊँचाइयाँ देखनी हैं. फ़िलहाल यदुकुल की शुभकामनायें इस नौजवान के साथ हैं !!

सोमवार, 1 फ़रवरी 2010

सार्थक सृजन की ओर अग्रसर सुरेश यादव

सुरेश यादव का नाम साहित्य-जगत में सुपरचित है। उन्होंने विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं का अवैतनिक सम्पादन किया जिनमें 'संधान','सर्वहिताय' एवं 'सहजानन्द' प्रमुख हैं। आपका प्रथम कविता संग्रह - 'उगते अंकुर' वर्ष 1981 में प्रकाशित हुआ। दूसरा कविता संग्रह -'दिन अभी डूबा नहीं' वर्ष 1986 में प्रकाशित हुआ और इस चर्चित कविता संग्रह पर 'हिन्दी अकादमी, दिल्ली' की ओर से वर्ष 1987 के लिए 'साहित्यिक कृति' सम्मान भी प्रदान किया गया। तीसरा काव्य संग्रह - 'चिमनी पर टंगा चांद' हाल ही में शिल्‍पायन से प्रकाशित हुआ है। सुरेश यादव की कविताओं का अंग्रेजी, बंगला एवं पंजाबी भाषाओं में अनुवाद विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित हुआ है। अकाशवाणी, दिल्ली तथा दिल्ली दूरदर्शन पर आपकी कविताओं का निरन्तर प्रसारण होता रहता है।
हिंदी अकादमी के 1987 के सम्मान के अतिरिक्त वर्ष 2004 के 'रांगेय राघव सम्मान' एवं कई अन्य प्रतिष्ठित सम्मानों से आप अलंकृत हैं । सम्प्रति आपकि रचनाधर्मिता के दर्शन सुरेश यादव सृजन पर और आपकी सम्पादकीय क्षमता के दर्शन सार्थक सृजन ब्लॉगों पर किये जा सकते हैं। आपकी रुचियों में साहित्य के साथ-साथ समाज में संवेदनशीलता और मानवता को बढ़ावा देना शामिल हैं। संपर्क- 2/3, एम सी डी फ्लैट्स(एंड्रूजगंज), साउथ एक्सटेंशन(पार्ट-2), नई दिल्ली-110049 दुरभाष : 011-26255131(निवास), 09818032913(मोबाइल)