बुधवार, 9 सितंबर 2015

भारत सरकार में प्रथम यादव सचिव बने राजीव यादव

प्रशासन में जब तक किसी समुदाय की उच्च स्तर पर भागीदारी नहीं होगी, वह प्रगति नहीं कर सकता।  हम यदुवंशी इस बात पर गर्व करते हैं कि हमारे तमाम लोग शासन-प्रशासन में छाये हुए हैं, पर आपको जानकर बेहद आश्चर्य होगा कि सितंबर, 2015 में जाकर किसी यादव को केंद्र सरकार में सचिव पद सँभालने का मौका मिला है। हाल ही में खेल सचिव के पद पर नियुक्त राजीव यादव, अब तक के इतिहास में  प्रथम यादव सचिव हैं।  यदुकुल की तरफ से ढेरों बधाइयाँ ! 


Mr. Rajiv Yadav, IAS presently Secretary Sports in the Government of India. Prior to this he was working as Special Secretary & Financial Adviser in the Ministry of Chemicals & Fertilizers has had his schooling in Civil Engineering from IIT, Roorkee and then Masters in Civil Engineering from IIT, Delhi. He did his MBA from University of Hull (U.K). 


As a young Indian Administrative Service Officer he has worked in India’s North-East, as Deputy Commissioner incharge of Nalbari District in Assam and Head of the Rural Development Department looking after various poverty eradication and nonconventional energy programmes in Assam.  He was also instrumental in drafting the revised Assam Panchayati Raj Act which gave more delegated powers to the second tier of the Panchyats i.e. at the Development Block level. He has also been Chairman & M.D of Assam Power Distribution Company Limited and Assam Power Generation Corporation Limited and Assam Electricity Grid Company Limited looking after entire Power Sector in Assam. During his tenure, Power Sector in Assam recorded a growth of 16.8% compared to national average of 7%.  He has also been Secretary, Planning & Development Deptt. and later Additional Chief Secretary, Planning & Development Deptt., Govt. of Assam.

          He has held important positions in Government of India which include Director in the Ministry of Tourism and Culture, Executive Director of the India Trade Promotion Organization (ITPO) from 2004-2009,  under the Ministry of Commerce & Industry  during which period he guided and supervised major trade exhibitions and trade promotion activities in 45 countries with focus on US/Europe and BRICS countries. He was Member in National Highways Authority of India implementing India’s ambitious Highway Infrastructure Programme from 2010-2013.


         He has been a regular guest faculty with LBS National Academy of Administration, Mussoorie under Government of India since 2000.  He occasionally contributes articles on scientific and cultural issues.

104 साल की कुंवरबाई यादव ने स्वच्छ भारत के लिए कायम की अनूठी मिसाल

मन में जज्बा हो तो उम्र भी आड़े नहीं आती। छत्तीसगढ़ के धमतरी की रहने वाली 104 साल की कुंवरबाई यादव ने स्वच्छ भारत के लिए एक अनूठी मिसाल कायम की है।  कुंवरबाई ने अपने घर में शौचालय बनवाने के लिए ना सिर्फ अपना पशुधन यानि 35 भेड़-बकरियों को बेच दिया बल्कि दो महीने में गांव में एक आंदोलन सा खड़ा कर दिया।  

उनके इस अभियान के चलते आज यहां एक भी घर ऐसा नहीं है जिसमें शौचालय ना हो। कुंवरबाई की इस मुहिम की वजह से उनके गांव को खुले में शौच से मुक्त गांव घोषित कर दिया गया है। 

अब 2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती के दिन उन्हें सम्मानित करने की तैयारी हो रही है।  गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले गांधी जयंती के दिन ही स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। 

मंगलवार, 8 सितंबर 2015

पूर्व सांसद और विधायक मित्रसेन यादव का निधन

समाजवादी पार्टी के बुजुर्ग विधायक मित्रसेन यादव का 7 सितंबर को निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। पिछले कुछ समय से बीमार मित्रसेन ने लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में अंतिम सांस ली। 

मित्रसेन यादव फैजाबाद की बीकापुर सीट से सपा के विधायक थे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मित्रसेन यादव के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजन के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने  मित्रसेन के निधन पर जारी शोक संदेश में कहा कि उन्होंने सामाजिक तथा आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के कल्याण के लिये सारी जिंदगी संघर्ष किया। उनके निधन से सपा ने एक समर्पित कार्यकर्ता खो दिया है। मित्रसेन वर्ष 1977 में पहली बार विधायक चुने गये थे। वह पांच बार विधायक और तीन बार सांसद भी रह चुके थे।

शनिवार, 5 सितंबर 2015

यादव समाज की स्मारिका का डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने किया लोकार्पण

 श्रीकृष्ण सिर्फ एक भगवान या अवतार भर नहीं थे।  इन सबसे आगे वह एक ऐसे पथ-प्रदर्शक और मार्गदर्शक थे, जिनकी सार्थकता  हर युग में बनी रहेगी।  उनके व्यक्तित्व में भारत को एक प्रतिभासम्पन्न राजनीतिवेत्ता ही नहीं, एक महान कर्मयोगी और दार्शनिक प्राप्त हुआ, जिसका गीता-ज्ञान समस्त मानव-जाति एवं सभी देश-काल के लिए पथ-प्रदर्शक है। उक्त विचार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ  एवं चर्चित साहित्यकार श्री कृष्ण कुमार यादव ने यादव समाज, जोधपुर द्वारा गाँधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र, जोधपुर में 5 सितंबर को आयोजित जन्माष्टमी  स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने इस बात पर जोर दिया कि आज देश के युवाओं को श्रीकृष्ण के विराट चरित्र के बृहद अध्ययन की जरूरत है। राजनेताओं को उनकी विलक्षण राजनीति समझने की दरकार है और धर्म के प्रणेताओं, उपदेशकों को यह समझने की आवश्यकता है कि श्रीकृष्ण ने जीवन से भागने या पलायन करने या निषेध का संदेश कभी नहीं दिया। श्री यादव ने कहा कि श्रीकृष्ण ने कभी कोई निषेध नहीं किया। उन्होंने पूरे जीवन को समग्रता के साथ स्वीकारा है। यही कारण है कि भगवान श्री कृष्ण की स्तुति लगभग सारी दुनिया में किसी न किसी रूप में की जाती है। यहाँ तक कि वे लोग जिन्हें हम साधारण रूप में नास्तिक या धर्मनिरपेक्ष की श्रेणी में रखते हैं, वे भी निश्चित रूप से भगवदगीता से प्रभावित हैं। श्री यादव ने कहा कि श्रीकृष्ण द्वारा गीता में कहे गए उपदेशों का हर एक वाक्य हमें कर्म करने और जीने की कला सिखाता है। अब तो कॉरपोरेट जगत भी मैनेजमेंट के सिद्धांतों को गीता से जोड़कर प्रतिपादित कर रहा है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समिति जोधपुर संभाग योगेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि हमारे अध्यात्म के विराट आकाश में श्रीकृष्ण ही अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जो धर्म की परम गहराइयों व ऊंचाइयों पर जाकर भी गंभीर या उदास नहीं हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यादव समाज, जोधपुर के अध्यक्ष डॉ. शैलेष यादव ने कहा कि कृष्ण की सभी लीलाएँ कुछ न कुछ सन्देश देती हैं। उन लीलाओं को उनके आध्यात्मिक स्वरूप में ही समझा जा सकता है। यूथ हॉस्टल, जोधपुर के प्रबंधक ले. कर्नल (सेनि) प्रकाश चन्द्र यादव ने श्री कृष्ण के विचारों को सदैव प्रासंगिक बताते हुए उनके  जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने यादव समाज द्वारा जारी स्मारिका का विमोचन भी किया।  इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर  मदन सिंह यादव, अरुण यादव, आनंद यादव, राजकुमार यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर यादव ने किया।

-डॉ. शैलेष यादव
अध्यक्ष - यादव समाज जोधपुर