रविवार, 28 अप्रैल 2013

कृष्ण कुमार यादव 'विज्ञान परिषद प्रयाग शताब्दी सम्मान' से सम्मानित




राष्ट्रभाषा हिन्दी के माध्यम से विज्ञान लोकप्रियकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये विज्ञान के प्रति समर्पित संस्था 'विज्ञान परिषद प्रयाग' ने अपने शताब्दी वर्ष में विभिन्न विभूतियों को  'विज्ञान परिषद प्रयाग शताब्दी सम्मान' से विभूषित किया। 

प्रशासन के साथ-साथ लेखन और ब्लागिंग में अनवरत सक्रिय एवं सम्प्रति इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें  कृष्ण कुमार यादव को भी इस अवसर पर  'विज्ञान परिषद प्रयाग शताब्दी सम्मान' से सम्मानित किया गया। 

उक्त सम्मान 27 अप्रैल 2013 को इलाहाबाद में  विज्ञान परिषद प्रयाग के सभागार  में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राजपाल महामहिम श्री शेखर दत्त द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  डा0 वीरेन्द्र पाल सिंह, अध्यक्ष विश्व कृषि वानिकी केन्द्र (दक्षिण एशिया), नई दिल्ली ने की। 

इस अवसर पर हिंदी में विज्ञान लेखन करने और इसे प्रोत्साहित करने हेतु देश के बारह विश्वविद्यालयों के कुलपति, विभिन्न प्रमुख संस्थानों/विभागों के आठ निदेशकों, दस डाक्टर्स एवं बीस शिक्षाविद, साहित्यकार व ब्लागर्स को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विज्ञान परिषद् के सभापति दीनानाथ मिश्र, संस्था के प्रधानमंत्री शिवगोपाल  मिश्र, के . के . भूटानी सहित तमाम विश्वविद्यालयों के कुलपति, विभिन्न प्रमुख संस्थानों/विभागों के निदेशक, अधिकारीगण,  चिकित्सक, शिक्षाविद, साहित्यकार, लेखक, पत्रकार, ब्लागर्स, शोधार्थी इत्यादि उपस्थित थे। 

रविवार, 14 अप्रैल 2013

शरद यादव लगातार तीसरी बार जेडीयू अध्यक्ष बने


नई दिल्ली।। जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन शनिवार, 13 अप्रैल, 2013   को शरद यादव को लगातार तीसरी बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक घोषणा कर दी गई।

जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि शनिवार को बैठक के पहले दिन शरद यादव को लगातार तीसरी बार पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक घोषणा कर दी गई। पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले शरद यादव अकेले उम्मीदवार थे। जेडीयू के संविधान में पांच मार्च को संशोधन किया गया था जिसके जरिए शरद के तीसरी बार अध्यक्ष बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ। शरद यादव 2006 में जॉर्ज फर्नांडिस के स्थान पर पार्टी के अध्यक्ष बनाए गए थे।

त्यागी ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दूसरे दिन कल कुछ प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इन प्रस्तावों में राजनैतिक, विदेश नीति, कश्मीर के मुद्दे और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने से जुड़ा प्रस्ताव शामिल है।

शनिवार, 6 अप्रैल 2013

नन्ही ब्लागर अक्षिता (पाखी) यादव को शबाना आज़मी व डिम्पल यादव ने किया सम्मानित


हिंदुस्तान टाइम्स वुमेन अवार्ड- 2013   के लिए सबसे कम उम्र में नन्ही ब्लागर अक्षिता (पाखी) को नामिनेट किया गया था। 6 अप्रैल, 2013 को लखनऊ में ताज होटल में एक भव्य कार्यक्रम में अक्षिता (पाखी) को मशहूर अभिनेत्री शबाना आज़मी, सांसद डिम्पल यादव व संगीत कम्पोजर वाजिद खान ने अप्रिसियेशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।


अक्षिता का ब्लॉग है- http://www.pakhi-akshita.blogspot.in/   (पाखी की दुनिया) 


(In Picture : Akshitaa (Pakhi) receiving Certification of Appreciation for Hindustan Times Women Contest-2013, by Mrs. Shabana Azmi, Film Actor and Social Activist, Mrs. Dimple Yadav, MP and wife of Chief Minister UP, Mr. Wajid Khan, Music Composer/singer, in a programme on 6th April, 2013 at Vivanta by Taj, Lucknow) 

मंगलवार, 2 अप्रैल 2013

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष बने शिक्षाविद डा. अनिल कुमार यादव


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की कमान अब एक शिक्षाविद के हाथों में दी गई है. श्री चित्रगुप्त महाविद्यालय, मैनपुरी  के प्राचार्य डाक्टर अनिल कुमार यादव को उप्र लोकसेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पूर्व वह वर्ष 2006 से दिसबंर 2012 तक उप्र लोक सेवा आयोग के सदस्य पद पर कार्य कर चुके हैं। एक दिसंबर 2012 को उन्होंने श्री चित्रगुप्त महाविद्यालय में फिर प्राचार्य पद पर फिर से कार्यभार ग्रहण किया था।  राज्यपाल ने उनकी शैक्षिक योगदान को देखते हुए ये बडी जिम्मेदारी सौंपी है। 

आगरा के कमला नगर में रहने वाले डाक्टर अनिल कुमार यादव ने वर्ष 2002 में मैनपुरी के श्री चित्रगुप्त महाविद्यालय में प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। प्राचार्य रहते हुए उन्होंने जहां महाविद्यालय में कई नए कोर्स शुरू कराए वहीं अनुशासन का वातावरण बनाने में अहम भूमिका अदा की। डा. अनिल यादव ने उच्च शिक्षा के विकास में विशेष योगदान दिया है। चित्रगुप्त कालेज में कृषि शिक्षा, पत्रकारिता और कई वोकेशनल कोर्स आरंभ कराने का श्रेय डा. अनिल यादव को ही जाता है। उनके कार्यकाल में महाविद्यालय में वर्षों से बंद चल रहे खेलकूद शुरू कराकर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। डा. यादव इससे पूर्व केआर डिग्री कालेज मथुरा में बॉटनी के प्रवक्ता के पद पर भी रह चुके हैं। उन्होंने केआर कालेज मथुरा से बॉटनी से एमएससी (गोल्ड मैडिलिस्ट) की और पीएचडी के अलावा डीएससी एवं एलएलएम की परीक्षा भी उत्तीर्ण की।