गुरुवार, 21 जनवरी 2016

लालू यादव 9वीं बार बने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष


लालू प्रसाद यादव को राष्ट्रीय जनता दल का नौवीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. 17 जनवरी, 2015 को पार्टी के निर्वाचन अधिकारी जगदानंद सिंह ने लालू के अध्यक्ष चुने जाने का औपचारिक ऐलान किया. इस अवसर पर लालू यादव के साथ राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और रघुवंश प्रसाद सिंह समेत पार्टी के सभी नेता और पदाधिकारी अधिवेशन में मौजूद हैं. अध्यक्ष चुने जाने पर राजद कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी.

इससे पहले राजद कार्यकर्ता 25 बुलेट से एस्कॉर्ट करके उन्हें राष्ट्रीय परिषद की बैठक स्थल तक ले गए.  10 सर्कुलर रोड स्थित आवास से अधिवेशन स्थल श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल तक लालू यादव का भव्य स्वागत किया गया. बैंड बाजे के साथ सड़क के दोनों किनारे राजद कार्यकर्ता लालू के स्वागत के लिए मौजूद थे .

गौरतलब है कि लालू यादव पहली बार  1997 को नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. तब उन्होंने जनता दल से अलग होकर राजद का गठन किया था. पार्टी के सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए लालू यादव को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.