आज हमारी पोती (Grand daughter) अक्षिता (पाखी) का जन्म-दिन है. पाखी के जन्मदिन पर दादा-दादी की तरफ से खूब सारा प्यार और आशीष. पाखी जीवन में खूब उन्नति करे और अपने परिवार, समाज, राष्ट्र का नाम समृद्ध और रोशन करे. पाखी तो हमसे बहुत दूर अंडमान में है, पर भला दादा-दादी के दिल से कैसे दूर हो सकती है. नन्हीं सी पाखी जब भी यहाँ आती है, खूब धमाल मचाती है. फोन पर तो न जाने कितनी सारी बातें बताती है. पाखी का एक ब्लॉग भी है-पाखी की दुनिया. कई बार तो लगता है कि काश पाखी परी बनकर हमारे पास उड़ आती.
पाखी के लिए कानपुर से डा0 दुर्गाचरण मिश्र जी ने एक प्यारी सी कविता भेजी है. इसे उन्होंने पाखी के कानपुर में रहने के दौरान लिखा था, पर अब इसे परिमार्जित करते हुए नए सिरे से भेजा है. आप भी इसका आनंद लें और पाखी को ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार दें-
प्यारी-न्यारी पाखी
अक्षिता (पाखी) मेरा नाम है
सब करते मुझको प्यार
मम्मी-पापा की लाडली
मिलता जी भर खूब दुलार।
कानपुर नगर में जन्म लिया
25 मार्च 2006, दिन शनिवार
मम्मी-पापा हुए प्रफुल्लित
पूरा हुआ सपनों का संसार।
दादा-दादी, नाना-नानी
सब देखने को हुए बेकरार
मौसी, बुआ, मामा-मामी,
चाचू लाए खूब उपहार।
नन्हीं सी नटखट गुडि़या
सब रिझायें बार-बार
कितनी प्यारी किलकारी
घर में आये खूब बहार ।
मम्मी-पापा संग आ गई
अब, अण्डमान-निकोबार
यहाँ की दुनिया बड़ी निराली
प्रकृति की छाई है बहार ।
कार्मेल स्कूल में हुआ एडमिशन
प्लेयिंग, डांसिंग, ड्राइंग से प्यार
एल.के.जी. में पढ़ने जाती
मिला नए दोस्तों का संसार ।
समुद्र तट पर खूब घूमती
देखती तट और पहाड़
खूब जमकर मस्ती करती
और जी भरकर धमाल ।
मिल गई इक प्यारी बहना
खुशियों का बढ़ा संसार
तन्वी उसका नाम है
करती उसको मैं खूब प्यार ।
डा0 दुर्गाचरण मिश्र
अर्थ मंत्री- उत्तर प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मलेन,
अध्यक्ष- साहित्य मन्दाकिनी (साहित्यिक संस्था)
248 सी-1 इंदिरानगर, कानपुर-208026
14 टिप्पणियां:
पाखी को उसके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएँ व आशीर्वाद|
क्या परिचय करवाया है ..पाखी किसी परिचय की मोहताज नहीं ..पाखी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
सबकी प्यारी सी नन्हीं परी अक्षिता (पाखी) के जन्मदिन पर ढेरों मुबारकवाद और प्यार. पाखी यूँ ही जीवन में सबका मन हरती रहे.
सबकी प्यारी सी नन्हीं परी अक्षिता (पाखी) के जन्मदिन पर ढेरों मुबारकवाद और प्यार. पाखी यूँ ही जीवन में सबका मन हरती रहे.
ब्लॉग-परी अक्षिता(पाखी) के पाँचवें जन्मदिन पर हम सबकी शुभकामनायें और प्यार.
पाखी के जन्मदिन पर मेरी कविता भी यहाँ पढ़ें-
पाखी लगती सबसे प्यारी.
सबकी है वो राजदुलारी.
आज उसका जन्मदिन आया.
यह देख है मन हर्षाया.
पाखी जियो हजारों साल.
मस्ती करो और धमाल.
यूँ ही खूब कमाओ नाम.
जन्मदिन पर यही पैगाम.
http://srbharti.blogspot.com/
http://yuva-jagat.blogspot.com/
Happy birthday Pakhi.
मिल गई इक प्यारी बहना
खुशियों का बढ़ा संसार
तन्वी उसका नाम है
करती उसको मैं खूब प्यार ।
...बेहतरीन गीत...बधाई.
पाखी को जन्मदिन की असीम बधाइयाँ.
मेरे जन्मदिन पर आप सभी की शुभकामनाओं और प्यार के लिए बहुत सारा प्यार और आभार !!
pakhi ko to bahut pyaara tohfa mila aashish ka
HAPPY BIRTH DAY TO PAKHI.
अब तो मान गए पाखी कि यूँ ही आपको बेस्ट बेबी ब्लागर का अवार्ड नहीं मिला है. आपके जन्मदिन पर कवितायेँ, कार्टून...अभी से सेलिब्रेटी हो गई हो. ..मुबारकवाद !
Thanks for publishing this amazing article. I really big fan of this post thanks a lot. Recently i have learned about News in Hindi CG which gives a lot of information to us.
Visit them and thanks again and also keep it up...
एक टिप्पणी भेजें