ग्लैमर की दुनिया की बात ही निराली है. अभी भी इस क्षेत्र में कुछ लोगों का वर्चस्व है. फिल्मों में यद्यपि तमाम यदुवंशी दिख जाते हैं, पर अपना मुकाम कम ही लोग बना पाए हैं. हिंदी फिल्मों में राजपाल यादव, रघुवीर यादव, लीना यादव (निर्देशक-शब्द),संगीता यादव(प्रोड्यूसर-अपने वाह लाइफ हो तो ऐसी), द्विज यादव(नन्हें जैसलमेर फिल्म में बाबी देओल के साथ १० वर्षीय बाल अभिनेता) तो दक्षिण में कासी (तमिल अभिनेता), पारुल यादव(तमिल अभिनेत्री), माधवी(अभिनेत्री), रमेश यादव (कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर), नरसिंह यादव(तेलगु अभिनेता), अर्जुन सारजा(अभिनेता, निर्देशक-निर्माता), विजय यादव(तेलगू टी.वी. अभिनेता) जैसे नाम दिखते हैं. भोजपुरी फिल्मों में निरहुआ यादव ने आगाज़ किया है तो हाल ही में जी. टी. वी. पर आयोजित सारेगामापा प्रतियोगिता में स्थान पाकर लखनऊ की पूनम यादव भी चर्चा में रहीं. इनमें से राजपाल यादव को छोड़ दें तो कोई भी बहुत जगजाहिर नहीं हुआ. पर यदुवंशियों हेतु यह ख़ुशी की बात है कि इस वर्ष पेंटालून्स फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में मिस इंडिया यूनिवर्स चुनी गयी एकता चौधरी भी यदुवंशी ही हैं. अंधेरी स्पोर्ट्स क्लब में ५ अप्रैल २००९ को आयोजित भारत की इस सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए देशभर की युवतियाँ किस्मत आजमाने आई थीं। अंतिम दौर में सभी प्रतिभागियों से सवाल पूछा गया कि अगर आपको भगवान मिले तो क्या पूछेंगी? इस पर एकता ने कहा जब हम एक जैसे पैदा हुए तो धर्म के नाम पर अलग-अलग क्यों हो गए? धर्म तो जोड़ने का काम करता है। यह संभवत: पहला मौका है जब ग्लेमर की दुनिया में यदुवंश से कोई इस मुकाम पर पहुँचा है. एकता चौधरी दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री चौधरी ब्रह्म प्रकाश के परिवार से हैं....सो मिस इंडिया यूनिवर्स चुने जाने पर एकता चौधरी को बधाई और शुभकामनायें कि वह मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर लायें एवं भारत के साथ-साथ यदुवंशियों का नाम भी रोशन करें !!
मैट्रिक की परीक्षा प्रवेश पत्र से वंचित छात्रों का हंगामा जारी, छात्रों ने
स्कूल में की तालाबंदी और सड़क जाम
-
मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत वृंदावन हाई स्कूल इन दिनों मैट्रिक के अभ्यर्थियों
का प्रदर्शन हंगामा लगातार हो रहा है। मंगलवार को सुबह से ही जिले के मुरलीगंज
प्र...
10 घंटे पहले
17 टिप्पणियां:
बहुत खूब....यदुवंशियों की जय हो. यदुवंशी अब glamour के क्षेत्र में भी नाम फहराएंगे.
बहुत खूब....यदुवंशियों की जय हो. यदुवंशी अब glamour के क्षेत्र में भी नाम फहराएंगे.
अद्भुत जानकारी कि एकता यदुवंश से हैं. भगवन कृष्ण के वंशजों ने अभी तक राजनीती में झंडे गाडे हैं, अब फिल्मों और सौंदर्य में भी...
....तो एकता चौधरी दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री चौधरी ब्रह्म प्रकाश के परिवार से हैं. नई जानकारी.
यादव जी! आपने तो यादवों पर अच्छा-खासा शोध कर डाला. फ़िलहाल इन उम्दा जानकारियों से रु-ब-रु कराने के लिए साधुवाद.
जब एकता चौधरी भगवान कृष्ण के वंशजों में से हैं तो उन्हें विजय प्राप्त करने से कौन रोक सकता है....हमारी भी बधाई.
यदुवंशी एकता चौधरी मिस यूनिवर्स का ताज पहनें...यही हमारी कामना है.
डाकिया बाबू की तरफ से भी ढेरों बधाई.आप भारत का नाम रोशन करें.
डाकिया बाबू की तरफ से भी ढेरों बधाई.आप भारत का नाम रोशन करें.
....तो क्या एकता चौधरी इस चुनाव में मुलायम-लालू का प्रचार भी करेंगी. लगता है मुलायम-लालू को अभी एकता के यदुवंशी होने का पता नहीं है. इंतजार करिए....
मिस इंडिया यूनिवर्स चुने जाने पर एकता चौधरी को बधाई और शुभकामनायें कि वह मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर लायें एवं भारत के साथ-साथ यदुवंशियों का नाम भी रोशन करें !!
________________________________
एक शुभकामना हमारी भी !!
मिस इंडिया यूनिवर्स चुने जाने पर एकता चौधरी को बधाई और शुभकामनायें कि वह मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर लायें एवं भारत के साथ-साथ यदुवंशियों का नाम भी रोशन करें
Congratulations....!!!
Congratulations....!!!
एक टिप्पणी भेजें