राजनीति में युवाओं के बढ़ते कदम अब हर पार्टी के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। यही कारण है कि समाजवादी पार्टी ने भी अपनी उत्तर प्रदेश इकाई में नया अध्याय जोड़ दिया है। वो ऐसे कि मुलायम सिंह यादव के पुत्र व कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव अब सपा की उत्तर प्रदेश इकाई का नया चेहरा बनकर सामने आये हैं। सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने बुधवार को अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश सपा की कमान सौंप दी। माना जा रहा है कि राज्य के अगले विधानसभा चुनवों में कांग्रेस से लोहा लेने के लिए अखिलेश यादव को आगे किया गया है। जाहिर है रायबरेली से सांसद राहुल गांधी पहले से ही यूपी में कांग्रेस की साख मजबूत करने में जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि वरिष्ठ नेता रामशरण दास पिछले कई वर्षो तक पार्टी की उत्तरप्रदेश इकाई के अध्यक्ष रहे। करीब दो साल पहले दास के अस्वस्थ होने पर मुलायम सिंह के भाई शिवपाल सिंह यादव कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाये गए। रामशरण दास के निधन के बाद शिवपाल सिंह यादव प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे थे। अखिलेश यादव के बारे में विस्तृत जानकारी हेतु उनकी वेबसाईट पर जायें- http://www.akhileshyadav.in/
सदर विधायक सह पूर्व मंत्री के द्वारा दही चूड़ा भोज का आयोजन
-
17 जनवरी 2025 को मधेपुरा सदर विधायक सह पूर्व मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के
द्वारा दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में सभी समुदाय के
लोगो...
14 घंटे पहले
8 टिप्पणियां:
अखिलेश जी युवा हैं...आशा है समाजवाद को नई दिशा देंगे.
Congts. to Akhilesh Yadav.
उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ही राहुल को टक्कर दे सकते हैं...यह कदम पहले ही उठा लेना चाहिए था.
डगर भले ही कठिन हो पर नौजवानी का जज्बा तो है. अखिलेश भाई आगे बढो, परिवर्तन लाओ.
Akhilesh Yadav is an Youth-Icon.Its a matter of Pleasure for we Youths....Many-many Congts.
उत्तर प्रदेश में फ़िलहाल नेतृतव इतना आसान नहीं है....पर अखिलेश यादव को अपनी योग्यता सिद्ध करनी होगी...शुभकामनायें.
एक टिप्पणी भेजें