हम अपने सभी सुधी पाठकों से अनुरोध करते हैं कि ऐसे मेधावी छात्र-छात्राएँ जो हिन्दुस्तान में कहीं भी आई0आई0टी0, आई0आई0एम0 तथा मेडिकल में एम0एस0/एम0डी0 जैसी उच्च शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश लेकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उन्हें प्रतिवर्ष 11,000 रू0 प्रति छात्र-छात्रा को ‘श्रीकृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट‘ की ओर से छात्रवृत्ति दी जाएगी।छात्रवृत्ति के लिए पात्र उम्मीदवार को अपने प्रवेश प्रमाण-पत्र के साथ आवेदन-पत्र तथा अपने दो फोटोग्राफ अपने संस्थान के प्रिंसिपल अथवा डायरेक्टर द्वारा सत्यापित करवाकर भेजने होंगे। ये छात्रवृत्तियां पूरी तरह से ‘पहले आओ पहले पाओ‘ के आधार पर दी जाएंगी। इस संबंध में प्रतिवेदन अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा अध्यक्ष को निम्न पते पर भेजे जा सकते हैं-श्री उदय प्रताप सिंह, श्रीकृष्ण भवन, सैक्टर-वैशाली, गाजियाबाद
(अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के पत्र ‘‘यादवों की आवाज‘‘, जुलाई-सितम्बर 2009 में प्रकाशित सूचना )
बिजली कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर स्मार्ट मीटर के खिलाफ जुटेंगे मधेपुरा
के उपभोक्ता
-
दिनांक 19 दिसंबर 2024 (गुरुवार) को 11: 00 बजे दिन से नागरिक मंच मधेपुरा
द्वारा बिजली कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। इस संबंध में नागरिक मंच
के संर...
6 घंटे पहले
4 टिप्पणियां:
Ek nek karya ke bare men jankari ke liye abhar.
Achhi bat batai apne..thanks.
Adbhut...!!
Ye to bahut achhi bat batai apne...main bhi apply kar doon kya.
एक टिप्पणी भेजें