जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता और थिएटर कलाकार रघुबीर यादव का पता नहीं लग पा रहा है। लगान, दिल्ली 6, फिराक और डरना मना है जैसी फिल्मों में काम कर चुके रघुबीर यादव को उनकी पत्नी पूर्णिमा ने भरण-पोषण राशि की मांग को लेकर अदालत में घसीटा था। जहाँ पुलिस ने अदालत में एक रिपोर्ट दाखिल करते हुए यह जानकारी दी। इसमें कहा गया कि वे पिछले दो महीनों से रघुबीर यादव का पता लगाने में सक्षम नहीं हो पाए हैं। बांद्रा की पारिवारिक अदालत ने 19 सितंबर को सम्मन जारी किए जाने के बावजूद अभिनेता के अदालत के समक्ष उपस्थित होने में विफल रहने पर वारंट जारी किया था। रघुबीर यादव और पूर्णिमा 1988 में परिणय सूत्र में बंधे थे, लेकिन 1996 में अलग होने के बाद पूर्णिमा ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और आरोप लगाया कि रघुबीर यादव उन्हें हर महीने भरण-पोषण राशि नहीं देते। फ़िलहाल सच्चाई कुछ भी हो पर योग्य अभिनेता व कलाकार रघुबीर यादव की अपने दर्शकों से दूरी बेहद चिंता का विषय है.
बवाल: साइबर कैफे संचालक द्वारा परीक्षा शुल्क जमा नहीं करने पर बोर्ड ने नहीं
जारी किया एडमिट कार्ड
-
मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल करूवैली
बैसाढ़ के 99 छात्रों का कैफे संचालक द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को
फीस जमा...
7 घंटे पहले
4 टिप्पणियां:
...Tabhi to main soch raha tha ki Raghubir ji kahan gayab ho gaye...ab khula raj.
Gayab ya court ke dar se acting kar rahe hain.
अपने लिए नई नायिका ढूंढ़ रहे होंगे.
रघुबीर जी अभी मिले कि नहीं...कोई तो खोजो उन्हें.
एक टिप्पणी भेजें