शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2010

राजेंद्र यादव की तूलिका के तेवर


अभी तक यदुकुल ब्लॉग पर आपने राजनेता-प्रशासक-साहित्यकार-कलाकार-अभिनेता-खिलाडी-जाबांजों के किस्से सुने, अब पहली बार इस ब्लॉग पर आपका परिचय एक कार्टूनिस्ट और एनिमेटर से कराते हैं। राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले युवा राजेंद्र यादव फ्री-लांसर के रूप में कार्टूनिस्ट और एनिमेटर की दुनिया को सँजोते हैं. उनकी तूलिका के तेवर और कैरिकेचर कार्टून का आनंद उठायेंगें तो खुद ही समझ में आ जायेगा की इस युवा व होनहार नौजवान को अभी बहुत ऊँचाइयाँ देखनी हैं. फ़िलहाल यदुकुल की शुभकामनायें इस नौजवान के साथ हैं !!

7 टिप्‍पणियां:

KK Yadav ने कहा…

Genius Boy...Interesting Cartoons.

Amit Kumar Yadav ने कहा…

I go through the blog, its Creative. Congts. to Rajendra ji.

Shahroz ने कहा…

राजेंद्र यादव का कार्य उत्तम है, हमारी मुबारकवाद.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

बढ़िया जानकारी ..अब इन अंकल जी के ब्लॉग पर भी घूम आती हूँ.

S R Bharti ने कहा…

यदुकुल के माध्यम से नए लोगों को भरपूर प्रोत्साहन मिल रहा है...सुन्दर प्रयास. राजेंद्र यादव जी को शुभकामनायें.

Unknown ने कहा…

Interesting Cartoons.

सुरेश यादव ने कहा…

राजेंद्र जी आप को बधाई. 09818032913