मंगलवार, 31 अगस्त 2010

प्रतिभाशाली सुनयना यादव ने जीती बिल गेटस स्पर्धा

कहते हैं प्रतिभा को पंख होते हैं, बस उचित अवसर मिलना चाहिए. हरियाणा के हिसार जिले में हांसी के पास मिलकपुर की 18 वर्षीय प्रतिभाशाली छात्रा सुनयना यादव ने अमेरिका की गेट्स मिलियन स्कॉलर प्रतियोगिता 2010 में सर्वोच्च स्थान पाया है। अब सुनयना की डायरेक्टोरेट तक की शिक्षा का खर्च बिल गेटस फाउंडेशन वहन करेगा। सुनयना यादव ने पांचवीं तक की शिक्षा गांव मिलकपुर में पूरी की। उसके बाद वे अपने परिवार के साथ अमेरिका चली गई। वहां पर सुनयना के पिता राजेन्द्र यादव एक फर्म में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। सुनयना ने जूनियर ग्रेजुएट (भारतीय शिक्षा अनुसार 12वीं) की परीक्षा तक की पढ़ाई की है तथा अप्रैल 2010 में उसने बिल गेटस फाउंडेशन द्वारा आयोजित 2001 गेटस मिलियन स्कॉलर के तहत प्रवेश परीक्षा दी थी, जिसमें वह टॉप पर रही। गौरतलब है कि इस परीक्षा में मे 20हजार 500 विद्यार्थियों ने लिया, जिनमें से 1000 विद्याथियों को चुना गया। सुनयना उन सभी में टॉप रही।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1999 से बिल गेट्स फांउडेशन प्रतिभावान विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता दे रहा है। परीक्षा का आयोजन 12 की परीक्षा के बाद होता है तथा 10 वषों तक डॉयरेक्टेरेट तक की शिक्षा का खर्च फांउडेशन वहन करता है। इसके तहत फाउंडेशन प्रतिवर्ष 1.6 बिलियन डालर बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करती है। गौरतलब है कि इससे पहले सुनयना की बड़ी बहन शिक्षा यादव ने भी दो वर्ष नासा में बिल गेटस फाउंडेशन स्कॉलरशिप के तहत नासा में प्रवेश पाया था। शिखा अब एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। सुनयना यादव का इरादा अमेरिका के टैक्सास राज्य में स्थापित यूनिर्वसिटी आफ टैक्सास में एमबीए की शिक्षा प्राप्त करने का है, जिसका खर्चा संस्था वहन करेगी।

यदुकुल की तरफ से सुनयना यादव को उज्जवल भविष्य हेतु बधाइयाँ !!

8 टिप्‍पणियां:

KK Yadav ने कहा…

सुनयना यादव को ढेरों बधाइयाँ.

Unknown ने कहा…

आपने भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं, बस मौका मिलना चाहिए...बधाई.

Unknown ने कहा…

सुनयना यादव को ढेरों बधाइयाँ.

MANOJ YADAV ने कहा…

सुनयना यादव को ढेरों बधाइयाँ.

Vividhaa ने कहा…

Congratulations Sunaina.

Vividhaa ने कहा…

Congratulations Sunaina.

www.ratnakarart.blogspot.com ने कहा…

सुनयना यादव जैसी प्रतिभावान छात्रा को मेरी शुभकामनायें .

Sunil Kumar Yadav ने कहा…

apki is saflta per meri taraf se dher sari bhadia