यदुवंशियों के पूर्वज भगवान श्री कृष्ण माने जाते हैं। सोलह कलाओं में माहिर भगवान श्री कृष्ण का आज जन्म-दिन है और सारा देश धूम-धाम से कृष्ण-जन्माष्टमी मना रहा है. भगवान श्री कृष्ण का पूरा जीवन ही मानवता को सन्देश देता है, प्रेरणा देता है. इस पर्व पर भगवान श्री कृष्ण का पुनीत स्मरण करते हुए समस्त धरावासियों के लिए सुख-समृधी-आरोग्य की कामना है. इस अनुपम पर्व कृष्ण-जन्माष्टमी पर आप सभी को शुभकामनायें और बधाइयाँ. भगवान श्री कृष्ण आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरी करें !!
सदर विधायक सह पूर्व मंत्री के द्वारा दही चूड़ा भोज का आयोजन
-
17 जनवरी 2025 को मधेपुरा सदर विधायक सह पूर्व मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के
द्वारा दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में सभी समुदाय के
लोगो...
14 घंटे पहले
5 टिप्पणियां:
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
कृष्ण-जन्माष्टमी पर ढेर सारी बधाइयाँ !!
________________________
'पाखी की दुनिया' में आज आज माख्नन चोर श्री कृष्ण आयेंगें...
बहुत खूब लिखा आपने.... खूबसूरत अभिव्यक्ति.
श्री कृष्ण-जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें.
Like Krishna bhagwan we will also make mile stone in life.
भगवान कृष्ण का समूचा जीवन ही प्रेरणादायी है...सुन्दर पोस्ट की बधाई.
एक टिप्पणी भेजें