आजकल जब स्वतंत्रता दिवस समारोहों को मात्र औपचारिकता निभाने के तौर पर ही देखा जाने लगा है, उस दौर में भारतीय राजनीति के कुछ युवा नेता इस बीत गए जमाने को लौटाने की कवायद में जुटे नजर आ रहे हैं। इसी में एक नाम है भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम राज्यमंत्री अरूण यादव का जो पिछले छह साल से 14, 15 और 16 अगस्त को अपने गृह नगर खरगौन से 12 ज्योतिर्लिंगों में एक ओंकारेश्वर तक पदयात्रा करते हैं। हर साल 90 किमी0 की इस यात्रा में बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी उनके साथ होते हैं। 2005 में ही अपने कॅरियर की शुरुवात करने वाले यादव कहते हैं, “मैंने नीमाड़ इलाके में बारिश होने के लिए मन्नत मांगी थी और कहा था कि हर साल पैदल यात्रा करूँगा।” वाकई यह विचार राष्ट्रीय एकजुटता और क्षेत्रीय समृद्धि के संदेश से जुड़ा है
साभार : इंडिया टुडे- 1 सितम्बर 2010
साभार : इंडिया टुडे- 1 सितम्बर 2010
4 टिप्पणियां:
जज्बा कायम रहे...मुबारकवाद.
जज्बा कायम रहे...मुबारकवाद.
Sarthak Pahal...
aarun yadav aage badho samaj aapke sath hai. dr. somnath yadav bilaspur c.g.
एक टिप्पणी भेजें