यदुकुल की प्रतिभाएं विदेशों में भी अपना डंका बजा कर सम्मान अर्जित कर रही हैं. बिहार में समस्तीपुर स्थित बलिराम भगत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. रमेश यादव ने हाल ही में स्लोवाकिया के स्मालिनिस कैसटल शहर में आयोजित 10 वीं इंटरनेशनल वर्कशाप आन पाजीट्रान एंड पाजीट्रोनियम केमेस्ट्री में अपना शोध पत्र लोकेशन आफ फेज बाउंड्रीज आफ लायट्रापिक लिक्विड क्राइस्टल इम्प्लाईग पाजीट्रान लाइफ टाइम स्पेक्ट्रोस्कापी प्रस्तुत किया. सत्ताइस देशों के 91 वें शोध प्रयोगों में भारत से मात्र पांच ही लोग चुने गये थे। गौरतलब है कि वर्ष 1991 में तीसरा सम्मेलन यू.एस.ए. में हुआ था। जिसमें डा. यादव के दो शोध पत्र स्वीकृत हुए थे. जिसमें उन्हें सम्मेलन के एक सत्र का अध्यक्ष भी बनाया गया था। इस कार्यक्रम में भागीदारी हेतु डिपार्टमेंट आफ सांइस एण्ड टेक्नोलाजी गवर्नमेंट आफ इंडिया तथा इंटर नेशनल एटामिक एजेंसी बियाना पी.पी.सी. ने डा. यादव को वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराई.
डा. रमेश यादव इसी प्रकार विज्ञानं और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रति समर्पित होकर देश और समाज का नाम रोशन करते रहें. 'यदुकुल' की तरफ से अनंत शुभकामनायें !!
डा. रमेश यादव इसी प्रकार विज्ञानं और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रति समर्पित होकर देश और समाज का नाम रोशन करते रहें. 'यदुकुल' की तरफ से अनंत शुभकामनायें !!
4 टिप्पणियां:
डा रमेश यादव जी और आप सब को हार्दिक बधाई।
SAMASTIPUR SAHAR KE BALIRAM BHAGAT COLLEGE COMMERCE KE PADHAI ME JILE KA NUMBER ONE COLLEGE HAI.JISKE PRINCIPAL DR RAMESH YADAV HAI.ISI SAHAR KE NUMBER 2 PAR COLLEGE HAI SMRCK JISKE PRINCIPAL HAI DR VINAY YADAV.TISRE ASTHAN PAR COLLEGE HAI SANT KAVIR COLLEGE SAMASTIPUR JISKE PRINCIPAL HAI DR RAMCHANDRA YADAV.
डा रमेश यादव जी को हार्दिक बधाई।
इस उपलब्धि पर डा. रमेश यादव जी को बधाई.
एक टिप्पणी भेजें