मंगलवार, 6 मार्च 2012

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने लिखी नई इबारत


समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश में हुई ऐतिहासिक जीत ने उन सभी लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है, जो इसे गुंडों की पार्टी कहते थे. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों में 224 सीटों पर जीत दर्ज कर एक नई इबारत लिखी. हवा-हवाई फाइव स्टार युवराज राहुल गाँधी पर धरती-पुत्र का युवराज अखिलेश यादव भारी पड़ा. इतिहास की इबारत को समझने और पढने की जरुरत है...मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव सहित सभी समाजवादियों को इस जीत पर हार्दिक बधाई. इस बार की होली हरे रंग के नाम, जो की किसानों की जिजीविषा और समृधि का प्रतीक है !!


फेसबुक पर एक यदुवंशी ने सटीक प्रतिक्रिया दी-

यादव मचलते है तो तूफान मचल जाते है,
यादव बिगड़ते है तो भूचाल आ जाते है.

ना करो कोशिश यादवो को बदलने की,
क्योकि यादव बदलते है तो इतिहास बदल जाते है.

3 टिप्‍पणियां:

vijai Rajbali Mathur ने कहा…

बहुत-बहुत मुबारक हो।

R R RAKESH ने कहा…

Jinke Purvaj Bhagwan Hai wo gunde ho gaye,Jinka koi HISTORY hi nahi hai wo apne aap ko mahan bata rahe hai.

Unknown ने कहा…

अखिलेश यादव उर्जावान हैं, उत्तर प्रदेश को उनसे काफी आशाएं हैं...