शुक्रवार, 22 जनवरी 2010

के. के. यादव बने अंडमान-निकोबार के निदेशक

भारतीय डाक सेवा के अधिकारी कृष्ण कुमार यादव प्रमोशन पश्चात् अंडमान-निकोबार दीप समूह के निदेशक बनाये गए हैं। गौरतलब है कि कृष्ण कुमार भारतीय डाक सेवा में सीधी भर्ती द्वारा चयनित प्रथम यादव अधिकारी हैं। प्रशासन के साथ-साथ साहित्य में भी अभिरुचि रखने वाले कृष्ण कुमार यादव कि रचनाएँ जहाँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं, वहीँ विभिन्न विधाओं में आपकी अब तक पाँच पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं। वर्ष 2009 में आपके जीवन पर एक पुस्तक-" बढ़ते चरण शिखर की ओर" भी प्रकाशित हुई है। भारतीय डाक सेवा के वर्ष 2001 बैच के अधिकारी कृष्ण कुमार यादव इससे पूर्व सूरत, लखनऊ और कानपुर में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। यदुकुल की तरफ से आपको ढेरों शुभकामनायें !!

11 टिप्‍पणियां:

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

Congts..

Unknown ने कहा…

बहुत-बहुत बधाई के.के. भाई को. आप अंडमान में भी नाम कमायें.

Bhanwar Singh ने कहा…

के. के. सर, साहित्य व प्रशासन का नाम वहाँ भी बुलंद करें...बधाइयाँ.

Bhanwar Singh ने कहा…

के. के. सर, साहित्य व प्रशासन का नाम वहाँ भी बुलंद करें...बधाइयाँ.

हिंदी साहित्य संसार : Hindi Literature World ने कहा…

प्रमोशन की बधाई...मिठाई का इंतजार.

Amit Kumar Yadav ने कहा…

आपका विदाई-समाचार युगमानस पर भी पढ़ा-

http://yugmanas.blogspot.com/2010/01/00.html

Amit Kumar Yadav ने कहा…

bADHAI HO.

Shahroz ने कहा…

KK Yadav ji तो राहुल सांकृत्यायन जी के जिले से हैं और उनकी तरह ही घुमक्कड़ी भी हैं. इस यायावर-प्रकृति में ही कुछ नए सृजन की सम्भावना बनती है. हमारी तरफ से मुबारकवाद.

मन-मयूर ने कहा…

के.के. यादव जी को ढेरों शुभकामनायें व बधाइयाँ.

KK Yadav ने कहा…

आप सभी का आभार. स्नेह बनाये रखें !!

raghav ने कहा…

कोटिश: बधाई.