शनिवार, 30 जुलाई 2011

संवेदनशील लेखिका और ब्लागर : आकांक्षा यादव

आज चर्चित ब्लागर, कवयित्री, लेखिका आकांक्षा यादव जी का जन्मदिन (30 जुलाई) है. कम समय में ही इन्होने साहित्य में अपनी शानदार पहचान बनाई है. कॉलेज में प्रवक्ता के साथ-साथ साहित्य की तरफ रुझान. पहली कविता कादम्बिनी में प्रकाशित. तत्पश्चात- इण्डिया टुडे, नवनीत, साहित्य अमृत, आजकल, दैनिक जागरण, जनसत्ता, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, स्वतंत्र भारत, आज, राजस्थान पत्रिका, इण्डिया न्यूज, उत्तर प्रदेश, अक्षर पर्व, शुभ तारिका, गोलकोण्डा दर्पण, युगतेवर, हरिगंधा, हिमप्रस्थ, युद्धरत आम आदमी, अरावली उद्घोष, प्रगतिशील आकल्प, राष्ट्रधर्म, नारी अस्मिता, अहल्या, गृहलक्ष्मी, गृहशोभा, मेरी संगिनी, वुमेन ऑन टॉप, बाल भारती, बाल साहित्य समीक्षा, बाल वाटिका, बाल प्रहरी, देव पुत्र, अनुराग, वात्सल्य जगत, इत्यादि सहित शताधिक पत्र-पत्रिकाओं में कविता, लेख और लघुकथाओं का अनवरत प्रकाशन.अंतर्जाल पर रचनाओं का प्रकाशन. शब्द-शिखर, सप्तरंगी प्रेम, उत्सव के रंग और बाल-दुनिया ब्लॉग का सञ्चालन. दो दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित संकलनों में रचनाएँ प्रकाशित.नारी विमर्श, बाल विमर्श और सामाजिक मुद्दों से सम्बंधित विषयों पर प्रमुखता से लेखन. "क्रांति-यज्ञ:1857-1947 की गाथा" में संपादन सहयोग. व्यक्तित्व-कृतित्व पर "बाल साहित्य समीक्षा (कानपुर)" द्वारा विशेषांक जारी. विभिन्न सामाजिक-साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित. एक रचनाधर्मी के रूप में रचनाओं को जीवंतता के साथ सामाजिक संस्कार देने का प्रयास. बिना लाग-लपेट के सुलभ भाव-भंगिमा सहित जीवन के कठोर सत्य उभरें, यही मेरी लेखनी की शक्ति है !!
*****************************************
'यदुकुल' की तरफ से आकांक्षा यादव को जन्म-दिन पर कोटिश: शुभकामनाएँ !!

9 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रस्तुति ....बधाई.

Unknown ने कहा…

आकांक्षा जी को जन्म-दिन पर ढेरों शुभकामनायें !

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

ब्लागिंग जगत में बहुत कम लोग ऐसे हैं, जो धीर-गंभीर लेखन और ब्लागिंग के लिए जाने जाते हैं. आकांक्षा जी का नाम उनमें सर्वप्रमुख है. उनके रचना-कर्म पर बहुत सुन्दर प्रस्तुति...बधाई.

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

आकांक्षा यादव जी के जन्म-दिवस पर आज शत-शत बधाई.

vijai Rajbali Mathur ने कहा…

आकांक्षा जी को जन्म दिन पर मंगलकामनाएं । यदुकुल द्वारा उनके ऊपर प्रकाश डालने हेतु धन्यवाद । लेखन वाकई शिक्षाप्रद होता है ।

Akanksha Yadav ने कहा…

जन्म-दिन पर आप सभी की शुभकामनाओं और स्नेह के लिए आभार !!

Amit Kumar Yadav ने कहा…

रचनाकर्म को सहेजती सुन्दर पोस्ट..जन्मदिन पर बधाई.

Shahroz ने कहा…

आकांक्षा जी के बारे में सुन्दर पोस्ट..बधाई !

आप जियो हज़ारों साल,
साल के दिन हों पचास हज़ार
ये दिन आये बारम्बार,
आये आपके जीवन में बहार !

सक्रिय ब्लागर और हिन्दी साहित्य के चमकते सितारे आकांक्षा यादव जी को जन्म-दिवस की ढेरों बधाइयाँ.

मन-मयूर ने कहा…

सशक्त कवयित्री, लेखिका, लघुकथाकार, चिन्तक एवं सक्रिय ब्लागर आकांक्षा यादव जी के बारे में पढना अच्छा लगा. उनकी रचनाधर्मिता के विस्तृत आयामों को जानना सुखद लगा.... बधाइयाँ.