यादव समाज के लोग देश के कोने-कोने में फैले हुए हैं। जो जहां भी है, वहीं से समाज सेवा, साहित्य सेवा एवं राष्ट्रसेवा अपनी स्थिति अनुसार कर रहा है। इसी कड़ी में इंदौर से प्रेरित प्रियन्त ‘प्रियन्त टाइम्स‘ नामक मासिक पत्रिका का संपादन-प्रकाशन कर रहे हैं। पत्रिका देखने में भले ही दुबली-पतली लगती हो पर इसमें निहित सामग्री संपादक की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। चूंकि पत्रिका की अपनी सीमाएं हैं, अतः लम्बी रचनाएं प्रकाशित करना संभव नहीं। पर इसके बावजूद कई बार पत्रिका में तमाम समाज सेवियों, महापुरूषों पर विशेषांक रूप में विस्तृत सामग्री दी गई है। सामान्य अंकों में कविता, लेख, लघु कथाएं, गतिविधियों की रिपोर्ट इत्यादि शामिल होती हैं। प्रेरित प्रियन्त का कानपुर से अभिन्न नाता रहा है, यही कारण है कि कानपुर की कोई भी प्रमुख गतिविधि उनकी निगाहों से ओझल नहीं हो पाती और पत्रिका में ससम्मान उपस्थिति दर्ज कराती है।
संपर्क- प्रेरित प्रियन्त, 22- भालेकरीपुरी, इमली बाजार, इन्दौर-4
3 टिप्पणियां:
पत्रिकाओं के बारे में आपके ब्लॉग पर सुन्दर समीक्षाएं प्रकाशित हो रही हैं..धन्यवाद.
पत्रिका तो खूब निकल रही हैं, पर इनके प्रचार-प्रसार की भी जरुरत है.
एक टिप्पणी भेजें