गत 18 मई को ब्रह्मलीन हुए बाबा जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी गई। बाबा के बेहद करीबी रहे पंकज यादव को उनका उत्तराधिकारी बताया है। इस तरह बाबा जगगुरुदेव आश्रम की लगभग 12 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति पर भी पंकज यादव का ही अधिकार होगा। पंकज यादव ने ही बाबा जयगुरुदेव को मुखाग्नि दी थी।
बाबा जय गुरुदेव के त्रयोदशी संस्कार के मौके पर मथुरा में पंकज यादव को बाबा जय गुरुदेव का उत्तराधिकारी घोषित किया गया. जय गुरुदेव के फैसले का हवाला देते हुए उन्हें ट्रस्ट का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है. बाबा के भक्त फूल सिंह ने सार्वजनिक रूप से एक पत्र पढ़कर सुनाया, जो बाबा द्वारा लिखा बताया गया। पत्र के अनुसार 20 जुलाई 2010 को बाबा ने इटावा की सिविल अदालत में लिखित में दिया था कि उनके बाद पंकज को उत्तराधिकारी बनाया जाए। फूल सिंह ने ट्रस्ट प्रबंधक संतराम चौधरी, रामकृष्ण यादव दददू, चरन सिंह एडवोकेट सहित तमाम पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह पत्र पढ़ा।
- राम शिव मूर्ति यादव : यदुकुल
बाबा जय गुरुदेव के त्रयोदशी संस्कार के मौके पर मथुरा में पंकज यादव को बाबा जय गुरुदेव का उत्तराधिकारी घोषित किया गया. जय गुरुदेव के फैसले का हवाला देते हुए उन्हें ट्रस्ट का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है. बाबा के भक्त फूल सिंह ने सार्वजनिक रूप से एक पत्र पढ़कर सुनाया, जो बाबा द्वारा लिखा बताया गया। पत्र के अनुसार 20 जुलाई 2010 को बाबा ने इटावा की सिविल अदालत में लिखित में दिया था कि उनके बाद पंकज को उत्तराधिकारी बनाया जाए। फूल सिंह ने ट्रस्ट प्रबंधक संतराम चौधरी, रामकृष्ण यादव दददू, चरन सिंह एडवोकेट सहित तमाम पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह पत्र पढ़ा।
- राम शिव मूर्ति यादव : यदुकुल
2 टिप्पणियां:
Badhai..!!
pankaj yadav जी को बधाई.
एक टिप्पणी भेजें