शुक्रवार, 31 जनवरी 2014

सांप के जहर को बेअसर कर देगी गोरखपुर के प्रोफेसर डा. उमेश यादव की दवा

अभी केवल सांप के जहर के असर को कम करने की दवा मिलती है, लेकिन आने वाले दिनों में रसेल वाइपर, गेहुंअन, करैत जैसे जहरीले साँपों  के जहर को बेअसर किया जा सकेगा। यह दावा है गोरखपुर विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के प्रवक्ता डा. उमेश यादव का।

डा. यादव ने ऐसा रासायनिक मिश्रण तैयार किया है, जो ’रसेल वाइपर’ के जहर को बेअसर करने में कारगर साबित हुआ है। इसे परीक्षण के लिए सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीडीआरई) लखनऊ भेजा गया है। यदि सीडीआरई की लैब में यह रासायनिक मिश्रण खरा उतरा तो जहर को बेअसर करने की दवा सस्ती हो सकती है। साथ ही सांप के डंसने से होने वाली मौत पर नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।

डा. यादव बताते हैं कि सांप के डंसने के बाद मिचली, उल्टी और घबराहट होने लगती है। साथ ही ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, डंसने के स्थान पर सूजन आ जाती है और खून के थक्का बनने की प्रक्रिया थम जाती है। हार्ट फेल होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे लक्षण विष के एंजाइम ’फास्को लिपेस ए-2’ के चलते सामने आते हैं। उन्होंने बताया कि दो वर्षों के दौरान प्रयोगों से पता चला है कि ’पायराजोलो (3, 4-डी) पिरीमिडीन’ नाम रसायन सर्प दंश से होने वाली जलन को कम करने और खून का थक्का बनाने में कारगर है। डा. यादव ने बताया कि दो पायरोजोलो 3, 4-डी पिरीमिडीन को ट्राई मेथिलीन लिंकर से मिलाया गया तो पता चला कि यह मिश्रण साँप  के जहर को फैलने से रोक देता है। बायोफिजिक्स के वैज्ञानिक ने बताया कि ’रसेल वाइपर’ के बाद अब गेहुंअन और करैत पर भी यह मिश्रण प्रयोग चला रहा है। गौरतलब है कि अब तक सांप के विष को बेअसर करने की दवा नहीं बनी है।

- राम शिव मूर्ति यादव (Ram Shiv Murti Yadav) : यदुकुल 
https://www.facebook.com/ramshivmurti.yadav


मंगलवार, 28 जनवरी 2014

गणतंत्र दिवस पर ''आप'' नेता योगेन्द्र यादव ने गूगल हैंगआउट से जुटाये 18 लाख रुपये

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र यादव ने देश के 65वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गूगल हैंगआउट के माध्यम से दुनिया भर में पार्टी के समर्थकों से 18 लाख रुपये जुटाए. गूगल हैंगआउट ऑनलाइन मैसेजिंग एवं वीडियो द्वारा बातचीत की सेवा देता है. गूगल कंपनी की इसका विकास किया है.

यादव ने गूगल हैंगआउट के माध्यम से लंदन, एम्सटर्डम, तोक्यो, बोस्टन, वाशिंगटन डीसी, शिकागो और फिलाडेल्फिया समेत दुनिया भर के 17 शहरों में अपने समर्थकों के सवालों का सीधे-सीधे जवाब दिया.

पार्टी ने कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली से कल एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हैंगआउट सत्र से कुल 18 लाख रुपये की राशि जुटायी गयी. विज्ञप्ति के अनुसार, इस साल की शुरुआत से एक दिन में जुटायी गयी यह दूसरी सबसे बड़ी राशि है. नए साल के पहले दिन पार्टी ने 40 लाख रुपये जुटाए थे.

यादव ने कहा, अपने वैश्विक समुदाय की प्रतिक्रिया देखना शानदार था. स्पष्ट रुप से आप से बहुत उम्मीदे हैं. उन्होंने कहा, भारतीय राजनीति के इतिहास में सत्ता में आने के बाद किसी भी सरकार ने इतना कुछ हासिल नहीं किया. असल में निष्पक्ष पर्यवेक्षक सलाह दे रहे हैं कि हम अपनी गति धीमी कर दें.

हैंगआउट में शामिल हुए न्यूजर्सी निवासी हिमांशु शर्मा ने कहा, योगेन्द्र यादव को सुनना बहुत प्रेरणादायक था. आप को भारत में मिल रहे जोरदार समर्थन को देखते हुए आम आदमी पार्टी को भारत के लोगों की उम्मीदों पर खड़ा उतरना चाहिए और उन्हें 2014 के लोकसभा चुनावों में एक वैकल्पिक राजनीति उपलब्ध करानी चाहिए.

शनिवार, 25 जनवरी 2014

परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र यादव देंगे सलामी

परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र सिंह यादव रविवार, 26 जनवरी 2014  को दिल्ली के राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड की अगुवाई करेंगे। साथ ही वह राष्ट्रपति को सलामी भी देंगे।

भारतीय सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से नवाजे गए नायब सूबेदार योगेन्द्र सिंह यादव ने कारगिल युद्ध के दौरान क्षेत्र ही नहीं बल्कि देश का गौरव बढ़ाया था। अब इसके बाद इस वर्ष की गणतंत्र दिवस की परेड की अगुवाई करने का उन्हें गौरव मिला है। योगेन्द्र यादव ने बताया कि उनके अलावा परमवीर चक्र हासिल करने वाले हिमाचल निवासी कैप्टन संजय कुमार व आनरेरी कैप्टन बन्ना सिंह साथ रहेंगे। तीनों वीर सपूत दिल्ली राजपथ में होने वाली परेड के दौरान खुली जीप में राष्ट्रपति को सलामी देते नजर आएंगे।

मंगलवार, 14 जनवरी 2014

अरुण यादव बने मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष

पूर्व केंद्रीय मंत्री व खंडवा से सांसद अरुण यादव मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। कांग्रेस हाईकमान के निर्णय के बाद पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने इसकी जानकारी दी।

चार राज्यों में विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद संगठनात्मक फेरबदल की कसरत जारी है। युवाओं के भरोसे आम चुनाव की नैया पार लगाने की मंशा से सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और मौजूदा राष्ट्रीय सचिव अरुण यादव को मध्य प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष मनोनीत किया। वह कांतिलाल भूरिया की जगह लेंगे। अरुण यादव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री सुभाष यादव के पुत्र हैं। 

कांग्रेस ने चला ओबीसी कार्ड

कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सांसद अरुण यादव पर भरोसा जताकर एक तरफ तो ओबीसी कार्ड चला है, दूसरी ओर पार्टी कार्यकर्ताओं को यह संदेश देने की कोशिश भी की है कि प्रदेश के क्षत्रपों की अब ज्यादा नहीं चलेगी। प्रदेश में पिछड़े वर्ग की संख्या 50' से भी अधिक है।

भाजपा ने दस साल के शासन में तीन मुख्यमंत्री उमा भारती, बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान दिए जो ओबीसी से आते हैं। यादव के बहाने कांग्रेस इसी वोट बैंक में जनाधार बढ़ाने का प्रयास करेगी। करीबियों की मानें तो प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यादव लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे और संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे।

माना जा रहा है कि इस पद के लिए कांग्रेस आलाकमान को किसी निर्विवाद चेहरे की तलाश थी। अरुण के रूप में कांग्रेस को युवा के साथ यह चेहरा भी मिल गया। यादव जल्द ही निवृतमान पीसीसी चीफ कांतिलाल भूरिया का स्थान लेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद भूरिया ने हाईकमान को इस्तीफा भेज दिया था। इस्तीफा स्वीकार करने की बजाए हाईकमान ने भूरिया को कहा कि वे पद पर बने रहें।

इसके बाद पार्टी केंद्रीय राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह जिम्मेदारी देने का मन बना रही थी। कमलनाथ समर्थक पूर्व मंत्री बाला बच्चन के नाम पर भी विचार किया गया था। बहरहाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद पर सत्यदेव कटारे की नियुक्ति और अब यादव को बड़ी जिम्मेदारी देकर पार्टी ने नए नेतृत्व को आगे करने का प्रयास किया है।