उत्तर प्रदेश सरकार ने 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी जगमोहन यादव को 30 जून को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्त किया गया। है। मूलत : जौनपुर जनपद निवासी श्री यादव इससे पूर्व सीबीसीआईडी (क्राइम ब्रांच, क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट) के पुलिस महानिदेशक थे । पूर्व में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) के पद पर रह चुके यादव ने कहा, प्रदेश सरकार ने मुक्षे इस चुनौतीपूर्ण पद के लिए मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। इस पद पर नियुक्ति पश्चात जगमोहन यादव उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पद को सुशोभित करने वाले पहले यदुवंशी बन गए हैं !!
Lions of Gir – A moment of true majesty! 🦁
-
Enjoyed the Safari in Gir, which is home to the majestic Asiatic Lion.
Here, Lions roaming nearby you if you are sitting in an open roof vehicle.
You may...
2 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें