23 सितम्बर, 2009 को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल जी ने उत्तर प्रदेश की सुरेखा यादव को अपने हाथों से पुरस्कृत किया. सुरेखा यादव के दोनों पैर काम नहीं करते।, फिर भी वो हाथों के बल चल कर लोगों को साक्षर बना रही हैं। 'यदुकुल' उनकी इस जीवटता को प्रणाम करता है और उनकी हिम्मत की दाद देता है !!
"टिकट के लिए एक प्रत्याशी को 12 करोड़ रुपये देने पड़े, अब जनता के मुद्दे पर
लड़ाई जरूरी": पप्पू यादव
-
कुमारखंड (मधेपुरा)/ पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि
कसबा विधानसभा से पार्टी का टिकट लेने के लिए प्रत्याशी को 12 करोड़ रुपये
देने प...
11 घंटे पहले
4 टिप्पणियां:
इस जज्बे को सलाम.
.....ऐसे लोग प्रेरणा देते हैं.
सुरेखा यादव के दोनों पैर काम नहीं करते।, फिर भी वो हाथों के बल चल कर लोगों को साक्षर बना रही हैं। उनकी इस जीवटता को प्रणाम.
एक टिप्पणी भेजें