अन्ततः मुलायम सिंह ने अपने परिवार से पहली बार किसी महिला को राजनीति में उतारने का मन बना ही लिया। अखिलेश यादव द्वारा छोड़ी गई फिरोजाबाद सीट पर हो रहे लोकसभा उपचुनाव में मुलायम सिंह की बहू एवं अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव सपा से चुनाव लड़ेंगी। राजपूत परिवार से ताल्लुक रखने वाली तथा दो बेटियों और एक बेटे की माँ डिम्पल यादव की शिक्षा-दीक्षा लखनऊ में हुई है। गौरतलब है कि इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में राजबब्बर के लड़ने की घोषणा पहले ही हो चुकी है। कभी राजबब्बर मुलायम सिंह के बहुत करीबी लोगों में शामिल थे, पर वक्त ने दोनों को आमने-सामने खड़ा कर दिया। कांच की चूड़ियों के लिए मशहूर फिरोजाबाद में डिम्पल यादव की उम्मीदवारी घोषित होते ही लोगों की निगाहें इस सीट पर जम गईं हैं। न सिर्फ सपा बल्कि मुलायम सिंह व अखिलेश यादव की व्यक्तिगत प्रतिष्ठा भी इस सीट से जुड़ी हुई है। यादव बाहुल्य फिरोजाबाद लोकसभा में 13,71,000 मतदाताओं में सर्वाधिक 3,62,000 यादव मतदाता हैं। फिलहाल हमारी शुभकामनायें डिम्पल यादव के साथ हैं और आशा है कि वे न सिर्फ युवाओं का प्रतिनिधित्व करेंगी बल्कि उनके आने से युवा महिलाओं को भी तरजीह मिलेगी।
भगवान बिरसा मुंडा के 150 वीं जयंती पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन
-
कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर सुंदर पंचायत के भतनी स्थित हेल्थ एंड
वैलनेस सेंटर परिसर में शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा के 150 वीं जयंती पर
विशेष ग्...
5 घंटे पहले
10 टिप्पणियां:
स्वागत है डिम्पल यादव का...हमारी शुभकामनायें.
...एक दिन तो ये होना ही था. डिम्पल यादव को बधाई.
फिरोजाबाद वैसे भी कांच की चूडियों के लिए मशहूर है. डिम्पल जब चूडियाँ पहनकर चुनाव में उतरेंगीं तो राजबब्बर भाग खड़े होंगे.
फिरोजाबाद वैसे भी कांच की चूडियों के लिए मशहूर है. डिम्पल जब चूडियाँ पहनकर चुनाव में उतरेंगीं तो राजबब्बर भाग खड़े होंगे.
डिम्पल को जितने के लिए तो मुलायम जी फ़िल्मी सितारों की पूरी फौज उतार देंगे. बस अमर सिंह के सिंगापूर से लौटने की देरी है.
वक्त की महिमा समझकर मुलायम सिंह अपनी अगली पीढी को नेतृतव के लिए तैयार करने लगे हैं. पहले अखिलेश, अब बहू डिम्पल यादव.
...Basharte Dimpal apne parivar se pare bhi sochen.
डिम्पल यादव को बधाई.कृपया मेरे ब्लॉग पर पधारे.
Eas seat se bas koie yadav he jeete yahi khuwahis hai.
Yee yadav bahul area bahut tarakee karee and duniya me eska naam ho
maaf kijiyega kisi ummidvar ko kewal isliye nahi jita dena chahiye ki wo kisi khas khandan se talluk rakhta hai
ya kisi khas jati ka hai
एक टिप्पणी भेजें