यदुवंश में होनहारों की कमी नहीं है। अभी पिछले दिनों हमने इस ब्लाग पर तैराकी में पाँच स्वर्ण जीतने वाली प्रियंका यादव का जिक्र किया गया था। हाल ही में राष्ट्रपति महोदया ने वर्ष 2009 के लिए सुशील कुमार को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गाँधी खेल रत्न से और गिरधारी लाल यादव (पाल नौकायन) को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया है। पूर्व टेस्ट खिलाड़ी शिव लाल यादव के पुत्र अर्जुन यादव का चयन डेक्कन चार्जस (हैदराबाद) में किया गया। हाल ही में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से घोषित अंडर-19 महिला खिलाड़ियों के लिए आगरा की पूनम यादव को कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा कानपुर की शुभांगी यादव एवं आगरा की प्रेमलता यादव को भी इस टीम में चुना गया है। यदुकुल की तरह से इन सभी को शुभकामनायें कि वे राष्ट्र का नाम रोशन करें।
रोटरी क्लब द्वारा सर्वाइकल कैंसर जागरूकता और बचाव हेतु एचपीवी टीकाकरण अभियान
-
स्थानीय हाॅली क्रॉस स्कूल में गुरूवार को सर्वाइकल कैंसर जागरूकता और बचाव
हेतु एचपीवी टीकाकरण अभियान का रोटरी क्लब द्वारा आयोजन किया गया।
इस अवसर पर रोटर...
1 दिन पहले
5 टिप्पणियां:
Mubarak ho.
यदुवंश की जय हो...सभी को 'यादव-साम्राज्य' की तरफ से बधाई.
Congts. to all wonder Players.
आपने तो यदुवंश को आगे बढ़ाने का ही बीड़ा उठा लिया है. फ़िलहाल हमारी शुभकामनायें.
सभी को शुभकामनायें...देश का नाम रोशन करें.
एक टिप्पणी भेजें