मंगलवार, 6 अक्टूबर 2009

राजपाल यादव ने खरीदी टी-10 गली क्रिकेट टीम

बॉलीवुड के जाने माने हास्य कलाकार राजपाल यादव टी-10 गली क्रिकेट सीजन-2 के लिए कानपुर गली क्रिकेट टीम के मालिक बन गए हैं। 5 अक्टूबर, 2009 को यह घोषणा की गई। राजपाल यादव गली क्रिकेट टीम का मालिक बनने वाले बॉलीवुड के दूसरे कलाकार हैं। उनसे पहले दिव्या दत्ता पिछले महीने लुधियाना गली क्रिकेट टीम की मालकिन बनी थी। राजपाल यादव ने इस मौके पर कहा कि कानपुर में क्रिकेट के प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है। उनकी प्रतिभा को देश के समक्ष निखारने की जरूरत है।

3 टिप्‍पणियां:

S R Bharti ने कहा…

Interesting personality---Rajpal yadav.

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

क्रिकेट-फिल्म का घालमेल बड़ा अजीब है.

Unknown ने कहा…

rajpal yadav have interest in ckt. from childhood