भोजपुरी फिल्मों में आजकल तमाम यदुवंशी सामने आने लगे हैं। बिरहा गायकी में अपना सिक्का जमा चुके विजय लाल यादव ने भी अभिनय के क्षेत्र में कदम रखते हुए कई फिल्मो में काम कियाहै, बतौर मुख्य अभिनेता उनकी पहली फ़िल्म बियाह- द फूल इंटरटेनमेंट रही है। भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की कड़ी में अब फिल्म ''दिल तोहरे प्यार में पागल हो गइल'' के माध्यम से एक नए अभिनेता सोम यादव (भदोही) का आगाज हुआ. जी नाइन इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक भी यदुवंश के ही कमलेश यादव और राजनारायण यादव हैं. इस फिल्म में सोम यादव के साथ नायिका रूप में हैं, अनारा गुप्ता जिसे फिल्म निर्माता के.के. यादव ने अपनी फिल्म अनारा के माध्यम से कास्ट किया था. इसी प्रकार भोजपुरी फ़िल्म ''कबहू छूटे ना ई साथ'' में अनिल यादव मुख्य भूमिका में है। ‘‘सुन सजना सुन’’ में दिनेश अहीर स्पेशल भूमिका में हैं तो इस फिल्म के सह-निर्माता मुन्ना यादव है. (चित्र में सोम यादव व अनारा गुप्ता)
बाल दिवस के अवसर पर बाल दिवस सह खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन
-
महिला एवं बाल विकास निगम बिहार तथा जिलाधिकारी मधेपुरा के निदेशानुसार बेटी
बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय इटवा, गम्हरिया में बाल
दिव...
13 घंटे पहले
8 टिप्पणियां:
बढ़िया है...नई जानकारी.
सुन्दर जानकारी..आभार.
________
"शब्द-शिखर" पर सुप्रीम कोर्ट में भी महिलाओं के लिए आरक्षण
काम तो खूब हो रहा है पर इनके व्यापक प्रचार-प्रसार की भी जरुरत है.
इतने लोग, हमें तो पता ही नहीं था.
खूबसूरत ...
_________
'पाखी की दुनिया' में मम्मी-पापा की लाडली..आप भी आयें !!
बेहतरीन जानकारी..आभार.
अच्छी लगी आपकी ये प्रस्तुती
uncleji aapka blog bahuthi khoobsoorat hai ab aata rahunga
एक टिप्पणी भेजें