कजाखस्तान के अस्ताना में में चल रही छठी एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की 11 सदस्यीय टीम में यदुवंशी सोनम यादव भी शामिल हैं। यहाँ महिला मुक्केबाज पहली बार तीन वजन वर्गों में पदार्पण करेंगी। 23 से 31 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 16 देशों की मुक्केबाज शिरकत कर रही हैं। फ़िलहाल सोनम यादव (75 कि. ग्रा.) ने मंगोलिया की उन्बर्न जरदेंस्योल को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और इसी के साथ उनका एक पदक भी पक्का हो गया है.
महिला मुक्केबाज सोनम यादव ग्रामीण पृष्ठïभूमि से संबंध रखती हैं। 5 फीट 11 इंच लंबी मुक्केबाज सोनम यादव पाँच स्वर्ण पदक अर्जित कर चुकी है। सोनम ने सन 2006 व 2007 में हुई जूनियर राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी में लगातार दो बार स्वर्ण पदक जीते हैं। इसी तरह वर्ष 2008 व 2009 में आयोजित सीनियर महिला मुक्केबाजी में भी उन्होंने लगातार दो बार स्वर्ण पदक जीते हैं। इसके अलावा सोनम यादव ने फैडरेशन कप मुक्केबाजी नैनीताल में 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण जीता है।फ़िलहाल अपने लक्ष्य को मुकाम तक पहुंचाने के लिए सोनम यादव रोजाना जी तोड़ अभ्यास कर रही हैं। यदुकुल की तरफ से शुभकामनायें !!
3 टिप्पणियां:
अंतत : सोनम यादव ने भारत को एक कांस्य पदक जिताया..बधाई.
5 फीट 11 इंच लंबी मुक्केबाज सोनम यादव पाँच स्वर्ण पदक अर्जित कर चुकी है।...Congts.
सोनम आंटी तो खूब मुक्केबाजी करती हैं..शानदार.
एक टिप्पणी भेजें