आजकल क्रिकेट की खूब धूम है। हर कोई इसमें हाथ आजमाना चाहता है। इस सम्बन्ध में गाइडेंस के लिए क्रिकेट में करियर
नामक इस लेख पर जाएँ. यहीं हमको एक यदुवंशी कोच विजय यादव भी मिले. उनके बारे में भी जानें-
कोच : विजय यादव।
एक्सपीरियंस / प्रोफाइल : 1996 से क्रिकेट कोचिंग दे रहे हैं। भारत की टेस्ट और वन डे टीम में खेल चुके हैं। एनसीए से लेवल -1, 2 और 3 का कोर्स कर चुके हैं। बीसीसीआई की तरफ से विकेट कीपिंग एकेडमी का कोच नियुक्त किया गया है।
अकैडमी / क्लब : विजय यादव क्रिकेट अकैडमी.
पता : डॉ 0 कर्मवीर पब्लिक स्कूल , सेक्टर -11, फरीदाबाद.
फोन : 98117-79201, 93129-72012
मधेपुरा पहुंचे तेजस्वी यादव ने सीएम और पीएम से मांगा हिसाब
-
मधेपुरा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को सर्किट हाउस में
प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि वन नेशन वन आर एसएस का एजेंडा है। केंद्र सरकार
आरएसए...
23 घंटे पहले
4 टिप्पणियां:
आप यदुकुल के माध्यम से तमाम यादव विभूतियों और प्रतिभाओं के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं. इनमें से कई के बारे में तो लोगों को पता ही नहीं है. इस अद्भुत प्रयास के लिए साधुवाद !!
भँवर सिंह यादव
संपादक-यादव साम्राज्य
कानपुर, उत्तर प्रदेश.
विजय यादव जी के बारे में जानकर काफी प्रसन्नता हुई.
क्रिकेट से हमारा नाता दूर का है..पर अपने अच्छा लिंक देकर इच्छुक लोगों की भरपूर मदद की है..आभार.
अच्छी जानकारी...आभार !!
एक टिप्पणी भेजें